Saturday, 26 October 2019

Training of Banjar Bhumi and Charagah Vikas Samiti Khodip , Bhadeshar

शामलात संसाधन एवं बंजर भुमि व चारागाह विकास समिति का गठन

भदेसर उपखंड क्षेत्र के खोडीप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सरपंच सम्पत बाई अध्यक्ष पंचायत समिती सदस्य मंजु देवी सहअध्यक्ष सचिव साहिब व फाउडेशन ओफ इकोलोजिकल संस्था के प्रशिक्षक इनुश मोहम्मद के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शामलात संसाधानो का उपयोग का महत्व बताया तथा बंजर भुमि व चारागाह विकास समिती का गठन किया।  

No comments:

Post a Comment